कविता
अहो देव दयानिधे करूणेश !
असहाय तुम छोड़ गए किस देश?
हमारे सब आर्तनाद चीत्कार।
लौटे प्रतिध्वनि बनकर हर बार।
खोजे पूजालय सब बहु प्रकार,
वे करवाते थकते न मनुहार।
नक्षत्र,चंद्र और तारक लोक,
है देख चुके हम सब विलोक!
नहीं मिलती कहीं तुम्हारी थाह,
फिर भी बलवती रहती है चाह!
हे राम,कृष्ण,बुद्ध हरि-अवतंस।
इस बार उद्भूत हुए किस वंश?
भव्य-भूमि-भव भर के धर्म केतु,
मनुज-मनुज के सद्भाव सु-सेतु।
पूछूँ यदि मिले हमें किसी ठौर,
क्या यही तुम्हारा मित्रवत-तौर?
जाते हो कूप के तल में बोर,
हमें हा किसके हाथों में छोड़!
किस हेतु हमें इस भव रव में झोंक,
छिप जाते हो किस लोक के ओक!
©ऋतुपर्ण
Comments
Post a Comment